माजदा वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, घटना का LIVE वीडियो सामने आया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। घटना कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम झिनपुरी निवासी बलजोर श्याम (42) मंगलवार को कुछ सामान खरीदने चोटिया आए थे। वह चोटिया चौक के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीज 04 पी 2645 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने माजदा गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि इस चौक पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यहां स्पीड ब्रेकर न होने के कारण वाहन तेज गति से गुजरते हैं। लोगों ने चौक के पास ब्रेकर बनाने की मांग की है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
बैंक के बाहर ट्रेलर के सामने कूदी महिला, पहिए से कुचलकर दर्दनाक मौत, LIVE वीडियो सामने आया