राजिम माघी पुन्नी मेला के आयोजन की तैयारी बैठक : कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- पवित्र धार्मिक नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में प्रतिवर्ष लगने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन इस वर्ष 5 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक किया जायेगा। मेले की तैयारी हेतु 17 दिन ही शेष बचे है ऐसे मे मेला हेतु स्थल पर तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गई है। मेला के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल/प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी जिला प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल तैयारी की अद्यतन समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मेला स्थल पर स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु स्वास्थ्य शिविर, लक्ष्मण झूला संबंधी प्रमाण पत्र, स्नान कुंड, वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था व शर्तें, मेला स्थल पर पेयजल एवं टायलेट व्यवस्था, मंदिरों की पुताई एवं आकर्षक साज-सज्जा, विभागवार स्वागत गेट निर्माण, महानदी आरती स्थल पर समुचित प्रबंध, दाल-भात केन्द्र व राशन आबंटन की स्थिति सहित मेला में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था समय पर पूर्ण कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया की स्थिति की भी समीक्षा की गई तथा प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये गये।

इसके अलावा बैठक में ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायतों का भ्रमण सुनिश्चित करने कहा गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के मैदानी अमलों के साथ धान खरीदी केन्द्र, आश्रम-छात्रावास, उप स्वास्थ्य केन्द्र, गौठान व्यवस्था और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारियों को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत भ्रमण के संबंध में आगामी सोमवार से पांच नोडल अधिकारियों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जायेगी।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन