गरियाबंद में चाकू घोपकर युवक की हत्या: जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद:- गरियाबंद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मामला जिला मुख्यालय से सात किमी दूर ग्राम पंचायत चिखली के आश्रिम ग्राम कुर्रूभाठा का है। यहां आपसी विवाद में एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात कुर्रूभाठा के हाई स्कूल मैदान में नूतन ध्रुव, राकेश ध्रुव, डुमेश ध्रुव तीनों शराब पीकर बैठे थे। तभी राकेश धु्रव और नूतन धु्रव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इतने में राकेश ने गुस्से में आकर नूतन ध्रुव के गले एवं सीना, पेट में एक धारदार चाकू से वार किया। इस वारदात में नूतन ध्रुव के शरीर से अधिक खून बह जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अपने सामने होते देखे डुमेश वहां से भाग गया और गांव में जाकर इसकी जानकारी गांव वालों और परिजनों को दी। परिजन कुछ गांव वालों को लेकर घटना स्थल पर जाकर देखे, तो नूतन ध्रुव खून से लथपथ पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया और जांच में जुट गई।