गरियाबंद ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, उदंती निवासी देव सागर के घर में पोताई का काम चल रहा है। सोमवार को देव सागर दुकान से बिरला व्हाइट लेकर अपने घर जा रहा था। उसी समय मैनपुर की ओर से एक अन्य बाइक सवार दो लोग विपरीत दिशा से आ रहे थे। इसी दौरान जुगाड़ गांव के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगते हुए बाइक सवार फेंका गए। इस हादसे में देव सागर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही जुगाड़ थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से मैनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद देव सागर को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक में सवार दो लोगों की हालत गंभीर है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd