फुलकर्रा में निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के साथ लिया स्वच्छता का संकल्प

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान में गुरुवार को ग्राम पंचायत फुलकर्रा पूरी तरह देशभक्ति और स्वच्छता के रंग में रंगा नज़र आया। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद पंचायत अध्यक्ष सोहन ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत भवन परिसर की गई। अतिथियों ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर हाथों में तिरंगा थामे, जोश और उत्साह के साथ ग्राम पंचायत भवन से झांसी की रानी चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान गूंजते देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल देशप्रेम से भर उठा। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी इस यात्रा का हिस्सा बने और एकजुटता का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा के समापन पर झांसी की रानी चौक पर राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता को अपनाने, कचरा मुक्त वातावरण बनाने और गांव को साफ-सुथरा रखने का सामूहिक संकल्प लिया।
आदत और जिम्मेदारी होनी चाहिए
अध्यक्ष सोहन ध्रुव ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन की आदत और जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि हर घर, हर गली और हर मोहल्ला स्वच्छ रखने में सभी अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों, युवाओं और ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। तिरंगा यात्रा और स्वच्छता संकल्प के साथ यह कार्यक्रम देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का अद्भुत संगम बन गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष सोहन ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत फुलकर्रा की सरपंच चुड़ामणी दीवान, उपसरपंच दोनेश देवांगन सहित जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामवासी, स्कूल शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd