देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता का संदेश लेकर कलेक्टर- एसपी के साथ दौड़ा गरियाबंद
राष्ट्र प्रेम जुनून के साथ स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए स्कूली बच्चे, युवा और नागरिकगण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी गरियाबंद जिले में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता को अक्षुण रखने का संदेश लेकर आज सुबह पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद से कलेक्टर भगवान सिंह उइके और पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के साथ पूरा गरियाबंद शहर स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुआ।
कलेक्टर श्री उइके ने हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ किया। स्वतंत्रता का संदेश लेकर जिले के स्कूली बच्चे, युवा और गणमान्य नागरिकों ने जोश और जुनून के साथ दौड़ लगाई। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस दौड़ में खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्र छात्राओं, स्काउट गाइड के सदस्य, पुलिस के जवान सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने भी शिरकत की।
ये हुए शामिल
यह स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 07 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड गरियाबंद से प्रारंभ होकर, देवभोग रोड में जिला पंचायत से सर्किट हाउस से होते हुए लगभग 01 कि.मी. तक आगे जाकर वापस पुलिस परेड ग्राउण्ड गरियाबंद में समाप्त हुई। इस दौरान प्रभारी खेल अधिकारी नवीन कुमार भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता रामेश्वर सिंह, एसडीएम गरियाबंद हितेश्वरी बाघे, उप संचालक समाज कल्याण डीपी ठाकुर, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक दीनबंधु ध्रुव, जनसंपर्क अधिकारी हेमनाथ सिदार, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए।
स्वतंत्रता दौड़ के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री उइके ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि हमको स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों के योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को अक्षुण बनाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने देशभक्ति की भावना से जोश और जुनून के साथ स्वतंत्रता दौड़ में शामिल स्कूली बच्चे, नागरिकों और युवाओं को बधाई दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd