गरियाबंद जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बिखेरी छटा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

मंत्री दयालदास बघेल ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 79वीं स्वतंत्रता दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच पर कलेक्टर बी.एस. उइके, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा उपस्थित थे।

ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री बघेल ने जनता के नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा। समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों की संगीतमय नृत्य और कला की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री बघेल ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।

विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

 

पुरस्कार वितरण अंतर्गत परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर, परेड कमांडर टू आईसी उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि श्री बघेल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया। इनमें प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद, द्वितीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल गरियाबंद एवं तृतीय स्थान स्प्रींगबोर्ड बोर्ड स्कूल सोहागपुर को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

मार्च पास्ट प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष, द्वितीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 16वीं वाहिनी एवं तृतीय स्थान पर जिला पुलिस बल महिला को मिला। मार्च पास्ट नान प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर स्काउड बालक पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद, द्वितीय में एसपीसी गर्ल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद एवं गाईड गर्ल्स कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा 10 प्लाटून कामाण्डरों को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वरूण जैन, सीईओ जिला पंचायत प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा गरियाबंद जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

फुलकर्रा में निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के साथ लिया स्वच्छता का संकल्प

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button