आटो को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराई बस: 20 से अधिक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में मंगलवार की रात एक बरातियों से भरी बस की टक्कर आटो रिक्शा से हो गई है। हादसा शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले जयस्तंभ चैक के पास हुई है। इस हादसे में करीब 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा बस के सामने एक आटो रिक्शा के आ जाने से हुआ। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामूली रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बरातियों से भरी बस खरोरा से ईदगाहभाटा आ रही थी। सभी घायल ईदगाहभाटा के रहवासी है। वहीं ड्राइवर का पैर फंसे होने के कारण उसे निकालने मौके पर पुलिस की टीम और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है जिसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बस में सवार लोगों की माने तो रिक्शा वाले को बचाने के चक्कर में बस सिग्नल तोड़ते हुए जाकर डिवाइडर से भिड़ा।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन