तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, 2 युवकों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, भटगांव निवासी अभिराज सिदार (18) और मनीष यादव (15) किसी काम से सिंघीचुआ गए थे। शाम को दोनों गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सिंघीचुआ रोड पर बाइक अचानक अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर चोट लगी। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंगः खून से लाल हुई सड़क, सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराई