शासकीय संस्कृत कॉलेज रायपुर में 21 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, 20 हजार रुपए प्रतिमाह तक वेतन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा सिक्योरिटी के क्षेत्र में रोजगार के लिए 21 अगस्त को शासकीय संस्कृत कॉलेज जी.ई रोड़ रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
विशेष रोजगार कार्यालय की उप संचालक डॉ. (श्रीमती) शशी अतुलकर ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में अलर्ट एस.जी.एस. प्राइवेट लिमिटेड और बी.आई. एस निजी नियोजकों द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड के लिए साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी, 12 हजार से 20 हजार रुपए प्रतिमाह के वेतनमान से की जायेगी तथा कार्यक्षेत्र रायपुर रहेगा।
छत्तीसगढ़ का कोई भी इच्छुक कर सकता है आवेदन
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के समस्त इच्छुक आवेदक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं हो, वे आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। आवेदक अपने सभी प्रमाण-पत्रों, 10वीं 12 वीं/ स्नातक उत्तीर्ण की अंकसूची, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी आदि की फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd