सालासर समिति ने भरी 26 छात्राओं की फीस, 51 मेधावी छात्रों का भी किया सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर की सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश की है। संस्था ने 26 छात्राओं की परीक्षा फीस जमा की साथ ही अंचल के 51 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया। इस सराहनीय कार्य पर नगरवासियों सहित स्कूल समिति ने आभार प्रकट किया है।
संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि स्कूल प्रशासन से जानकारी मिली थी कि लगभग 25 छात्राएं स्कूल की फीस नही भर पाई है तो संस्था के सदस्य बच्चों के भविष्य को देखते हुवे तुरंत शाला पहुंचकर फीस जमा की क्योकि फीस जमा करने का अंतिम दिन था। इसके साथ ही सरस्वती स्कूल के एक ऐसे छात्र को भी मदद मिली, जिसके पिता का निधन हो चुका है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उस छात्र की पूरे साल की फीस समिति ने जमा कराई।
इसी प्रकार प्रतिवर्ष की भांति संस्था ने नगर सहित अंचल के 51 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया। 80 से 89 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 2 कॉपी, 2 पेन, पेंसिल बॉक्स, पानी की बोतल, हनुमान चालीसा और स्टडी टेबल प्रदान की गई वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को इन सामग्रीयों के साथ मिठाई का डिब्बा, स्टील की पानी बोतल और 2100 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्कूल समिति ने किया आभार प्रकट
सम्मान कार्यक्रम में पीएमश्री हरिहर स्कूल, कन्याशाला, ज्ञान दीप, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामजानकी स्कूल के बच्चों का चयन किया गया। इस अवसर पर समिति के मोहन, सुमित पंजवानी, धरम साहू, श्रीमती तारणी शर्मा, नंदकिशोर राठी, रूपेंद्र चंद्राकर, ओमप्रकाश शर्मा, संतोष अग्रवाल, गुलाब साहू, खिलेश पैगम्बर, चैतन्य तारक एवं समाज सेवी वीरू नागवानी आदि सदस्य उपस्थित थे।
इस आयोजन के प्रति हरिहर स्कूल के शाला विकास समिति अध्यक्ष सिंटू सौरभ जैन, प्राचार्या दानी मेडम, सोमा शर्मा, शिवनंदन देवांगन, कन्याशाला के प्रभारी प्राचार्य डी के देवांगन, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर, ज्ञान दीप के प्राचार्य अशोक तिवारी, रामजानकी स्कूल के अध्यक्ष कोमल सोनकर एवं प्राचार्य श्री दास ने बच्चों के सम्मान एवं उत्साह वर्धन पर समिति का आभार प्रकट कर समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
डॉक्टर्स डे पर नवापारा राजिम के डॉक्टर बने प्रेरणा स्रोत, दिन को यादगार बनाने कुछ नया कर दिखाया