पीएमश्री शासकीय हरिहर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पीएमश्री शासकीय हरिहर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में एक विशेष कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्य फाखरा ख़ानम दानी ने किया। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में इन्फो विजन टेक्नोकॉन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े कैरियर विशेषज्ञ डी एस जेम्स ने कक्षा 11वीं एवं 12वीं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर की मदद से मार्गदर्शन प्रदान किया।
विशेषज्ञ वक्ता ने विद्यार्थियों को वर्तमान समय की रोजगार आवश्यकताओं और बदलते उद्योग जगत की माँगों से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि आज के दौर में अकाउंटिंग, टैली प्राइम, जीएसटी, बैंकिंग, फाइनेंस, सॉफ्टवेयर नॉलेज, टेक्सेशन और SAP/FICO जैसे विषय न केवल अकादमिक महत्व रखते हैं बल्कि व्यावहारिक जीवन में भी इनके जानकारों की अत्यधिक आवश्यकता है।
डी एस जेम्स ने विद्यार्थियों को समझाया कि यदि वे इन क्षेत्रों में गहराई से अध्ययन और अभ्यास करते हैं, तो उन्हें सरकारी व निजी क्षेत्र दोनों में उत्कृष्ट अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही, उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि वैश्विक स्तर पर इन कौशलों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी करियर बनाने की संभावनाएँ मजबूत होती हैं।
सफलता की कुंजी परिश्रम और आत्मविश्वास
इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य फाखरा ख़ानम दानी ने विद्यार्थियों को प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सफलता की कुंजी अनुशासन, निरंतर परिश्रम और आत्मविश्वास है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और दिशा मिलने पर कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं रहता। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे तकनीकी कौशलों का अधिकतम उपयोग करें और बदलते समय के अनुरूप स्वयं को तैयार करें।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञ द्वारा साझा की गई जानकारी को अत्यंत उपयोगी बताया। कई विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रकार के मार्गदर्शन से उन्हें अपने करियर को लेकर स्पष्टता मिली है और वे आगे की पढ़ाई में अधिक गंभीरता से ध्यान देंगे। अंत में विद्यालय परिवार ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए लाभकारी बताते हुए इन्हें निरंतर जारी रखने पर बल दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक अशोक कुमार साहू, किशन सिंह ठाकुर और विद्यालय स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
सालासर समिति ने भरी 26 छात्राओं की फीस, 51 मेधावी छात्रों का भी किया सम्मान