झोलाछाप डाॅक्टर चोरी छिपे करवा रहा था गर्भपात: युवती की मौत, डॉक्टर के साथ प्रेमी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर:- आरंग इलाके में गर्भपात करवाने के दौरान युवती की मौत की खबर सामने आ रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और मृतका के प्रेमी ईश्वर धुर्व को हिरासत में ले लिया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना के तहत रीवा, लखोली गांव की रहने वाली 18 साल की युवती का इसी गांव के युवक से प्रेम संबंध था। प्रेमी-प्रेमिका के बीच बने शारीरिक संबंध से युवती गर्भवती हो गई। इससे अविवाहित युवती घबरा गई। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका का गर्भपात कराने झोलाछाप डॉक्टर के यहां पहुंचा। झोलाछाप डॉक्टर अपने ही घर पर गर्भवती युवती को तीन दिनों से रखकर गर्भपात कर रहा था। इसी दौरान युवती की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर तपन दास पर शराब पीकर गर्भपात करवाने का आरेप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।