प्रोजेक्ट अनुभव: रायपुर कलेक्टर बने शिक्षक, तीन घंटों तक ली विद्यार्थियों की मैराथन क्लास
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाया भूगोल का पाठ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिले में “प्रोजेक्ट अनुभव” की शुरुआत हुई। इसके तहत आज योग भवन, फुंडहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए विशेष अध्यापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने स्वयं शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को भूगोल विषय पढ़ाया। उन्होंने चित्र के माध्यम से युवाओं को विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. सिंह ने यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा की और गंगा, सिंधु, चंबल, यमुना, कावेरी, महानदी, इंद्रावती जैसी प्रमुख नदियों के साथ ही उनकी सहायक नदी, तट पर बड़े शहर, उद्योग की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर की भौगोलिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने प्रश्न भी पूछे जैसे तर्रीघाट कहा है क्यों प्रसिद्ध है, खूंटाघाट परियोजना किस नदी पर स्थित है आदि। कक्षा के दौरान विधार्थियों को होम वर्क भी दिए, जिसे आगामी क्लास में पूछा जाएगा तथा इसका सही जवाब बताया जाएगा।
डॉ सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर कक्षाएं लेंगे, जिससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विशेष मदद मिलेगी।
उन्होंने विशेष टिप देते हुए कहा कि पढ़े हुए को याद रखने के लिए आंख बंद करके मनन करें और उसको रिकॉल करें | अगले दिन हर क्लास से पहले पहले दिन का 50 क्वेश्चन एमसीक्यू फॉर्मेट में दिया जाएगा जिससे आपका रिवीजन होगा। अलग अलग अधिकारी हफ्ते में 2 दिन आपकी क्लास लेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, बिरगांव निगम आयुक्त युगल किशोर उर्वशा, एसडीएम नंद कुमार चौबे, एसडीएम अभिलाषा पैंकरा, एसडीएम रवि सिंह, आरटीओ आशीष देवांगन, एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t