राजिम मेला में दुकानों से समान चोरी करने वाला गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिमः- राजिम माघी पुन्नी मेला में लगातार मोटर साइकिल व अन्य समानो की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। जिस पर जिला पुलिस प्रशासन ने तत्काल पहल करते हुए राजिम थाना प्रभारी एवं साइबर क्राइम को पुलिस अधिकारियों ने तत्काल निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया था उसी के परिणाम स्वरूप आज एक मोटर साइकिल सिलेंडर व अन्डे का रेक के साथ आरोपी दो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
जानकारी के अनुसार विवेक साहू राजिम मेला में अंडा दुकान संचालित करने के लिए पहुंचा था। कुछ ही मिनटों के लिए वह दुकान के बाहर गया, इधर मौका देख चोरों ने दुकान में रखे गैस चुल्हा, सिलेण्डर, 270 नग अण्डा और मोटर सायकल पार कर दिया। प्रार्थी ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपी को पकड़ता में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में दो आरोपी छुटकू निषाद और करण यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नवापारा के रहने वाले हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button