संदिग्ध हालत में नाले में मिला युवक का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका, कैफे में था कुक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नाले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि मामला हत्या का है या दुर्घटना का। मामला दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-7 का है।
कोलकाता का रहने वाला था युवक
जानकारी के अनुसार, भिलाई सेक्टर-7 के अंडरब्रिज के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालत में नाले में पड़ा मिला। लोगों ने नाले में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कोलकाता निवासी 36 वर्षीय सुरजीत राय के रूप में हुई है। वह कोहका इलाके के एक कैफे में कुक का काम करता था। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। शुरुआती जांच में युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा। पुलिस को यह भी पता चला है कि मृतक अक्सर नेहरू नगर चौक स्थित एक पब में शराब पीने आता था। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों और कैफे में पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t










