राजिम ब्रेकिंग: पैसों के लेनदेन को लेकर दोस्त की हत्या, पहले बनाया प्लान, फिर दिया खौफनाक अंजाम, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- शहर से लगे हुए ग्राम चौबेबांधा में बुधवार को एक युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ रुपयों को लेकर आरोपी ने युवक की हत्या की है।
जानकारी के अनुसार चौबेबांधा के रहने वाले टोमन पटेल (35 वर्ष) की लाश शीतला तालाब के पास सुबह ग्रामवासियों ने देखी। घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। गांव वालों की भीड़ शीतला तालाब में बढ़ती गई। बताना होगा कि तालाब में शीतला मंदिर से तकरीबन 10 कदम की दूरी पर छोटी सी चौड़ी में हनुमान की मूर्ति है। आरोपी ने इसी चौड़ी पर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
कोटवार और सरपंच की सूजबूझ काम आई
घटना की जानकारी सुबह ग्राम कोटवार देवलाल आंडे ने राजिम थाना को दे दी। सूचना मिलते राजिम पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच गए। पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने मृतक टोमन के परिजन और गांव वालों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि टोमन का दोस्त कमलनारायण पाल दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि दोनों जिगरी दोस्त हैं। जिस पर कमलनारायण पर शक हुआ। पुलिस ने तुरंत कमलनारायण को गिरफ्तार कर पूछताछ किया, जिस पर उसने हत्या करना कबूल लिया।

टोमन ने कमल नारायण से लिए 5 हजार रूपए उधारी
पूछताछ में पता चला कि, टोमन अपने दोस्त की बहन के बारे में अश्लील बातें करता था। इस पर दोस्त ने आपत्ति जताई, लेकिन टोमन ने उसकी बहन को लेकर गंदी बातें कहना जारी रखा। जिसके चलते कमल उससे नाराज था। वहीं टोमन ने कमल नारायण से 5000 उधारी लिया था। बार-बार मांगने पर भी मृतक रुपया वापस नहीं लौटा रहा था इससे कमलनारायण पाल क्रोधित हो गया और पिछले 1 सप्ताह से उसे मारने का प्लान बनाने लगा। मंगलवार की रात को उसे मौका मिल ही गया। रात्रि करीब दस से ग्यारह बजे के बीच वह मंदिर की चौड़ी पर तालाब पार में सोया हुआ था। मौके को देखते हुए आरोपी ने पत्थर उठाया और उसके सिर पर पटक दिया। पत्थर से कुचले जाने पर खून से लथपथ हो गया और टोमन की मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव में फैली सनसनी
चौबेबांधा गांव राजिम शहर से लगा हुआ है। इनकी आबादी भी बहुत कम है ऐसे में छोटे से गांव में इस तरह के घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है लोग ढूंढ रहे हैं कि कहां पर इन बच्चों के संस्कार में कमी रह गई है। इस तरह की घटना से गांव में डर का माहौल बन गया है। दिन भर घटना की चर्चा होती रही। छोटे बच्चे से लेकर बड़ों में भी सनसनी फैली हुई है।
चौबेबांधा हत्याकांड : बहन को लेकर गंदी बात करता था, भाई ने पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या
चौबेबांधा हत्याकांड : बहन को लेकर गंदी बात करता था, भाई ने पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या