फंदे पर लटके मिली प्रेमी-जोड़े की लाश : जांच में ये बात आई सामने
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले के प्रेमी-जोड़े की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों की लाश पेड़ में लटका हुआ मिली है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरा मामला सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार के कोतवाली थाना अंतर्गत पीढ़ा गांव में प्रेमी-जोड़ की लाश पेड़ पर लटके हुई मिली है। दोनों की पहचान शिवलाल सिंह और अनीता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पीढ़ा निवासी शिवलाल सिंह का पड़ोस के गांव की युवती अनीता से प्रेम संबंध था। दोनों के अलग-अलग जाति की होने की वजह से उनके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिसकी वजह से उन्होंने इतना खौफनाक फैसला ले लिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।