गरियाबंद जिले में दो सड़क हादसे, दो युवकों की मौत, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में मंगलवार को दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। रात करीब 9 बजे एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना में एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दोनों ही घटनाएं मैनपुर थाना क्षेत्र में हुईं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पहली घटना
गरियाबंद-मैनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130c पर मैनपुर से दो किलोमीटर दूर एक शराब दुकान के सामने सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। रात करीब नौ बजे एक बाइक सवार अंधेरे के कारण ट्रक को देख नहीं पाया और उसके पीछे हिस्से में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
दूसरी घटना मैनपुर के तौरेंगा गांव के पास हुआ है। जीडार गांव के दो युवक मंगलवार को एक जात्रा कार्यक्रम में शामिल होने छैलडोंगरी जा रहे थे। वे गरियाबंद-देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग 130c पर तौरेंगा गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंचे।
दुर्घटना में घायल युवकों को 108 के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस दोनों ही घटनाओं की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल