पितईबंद में शिक्षकों का हुआ सम्मान, पंचायत प्रतिनिधियों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती को पूरे देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसी क्रम में ग्राम पितईबंद के शाला प्रांगण में ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक मोहन लाल साहू, चोवाराम बंजारे, नंदूराम यदु प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सुनील कुमार पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय, आशा ध्रुव, शिक्षक संतोष कुमार साहू, विजय कुमार महोबिया, अराधना नाग, भारती साहू, चंद्रप्रभा सोनवानी, योगेश्वरी साहू, सुनील कुमार कौशिक का पुष्पहार, गमछा, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल एवं पेन भेट कर सम्मान किया गया।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माता सरस्वती सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माता सरस्वती की वंदना वर्षा एवं हीना निषाद के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का तिलक वंदन कर पुष्पहार से स्वागत किया गया। स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति आरती कुमकुम डिम्पल द्वारा किया गया। गुरूवंदना की प्रस्तुति लालिमा चंचल और आरती द्वारा किया गया। शिक्षक दिवस के बारे में बहुत ही सुंदर भाषण कनिका और वंदना के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
गुरु और माता पिता से बढ़कर कोई नहीं
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संतोष कुमार साहू ने कहा कि इस दुनिया में गुरु और माता पिता से बढ़कर कोई नहीं है हमें उनका सम्मान सदैव करते रहना चाहिए। उद्बोधन की कड़ी में शिक्षक सुनील कौशिक ने कहा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। शिक्षक स्वयं जलता है दूसरे को रोशनी देने के लिए। शिक्षक विजय कुमार महोबिया ने कहा शिक्षक हमें अंधकार से निकालकर हमेशा उजाले की ओर ले जाते है।बच्चो के हित में तन मन से सेवा भावी के रूप में कार्य करते है।
प्रधान पाठक सुनील कुमार पाण्डेय ने ग्रामीण जनों से कहा आप लोग शिक्षकों को इतना अच्छा सम्मान देते है ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। मै स्वयं बच्चे संस्कारित हो इसके लिए प्रयासरत रहता हूं। पुस्तकीय ज्ञान के अलावा नैतिक शिक्षा पर जोर दिया जाता है। आशा ध्रुव प्रधान पाठक ने कहा गुरु के आशीर्वाद से बच्चे निरंतर आगे बढ़ते हैं।गुरु शिष्य की परंपरा आदि काल से चले आ रहे हैं।
पूर्व सरपंच पूनारद बंजारे ने कहा समाज को नई दिशा एवं प्रेरणा देने का कार्य हमारे शिक्षक करते है। साथ ही अपने छात्रों को सही गलत का भान कराते हैं। यहां के सभी शिक्षक नशामुक्त है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार बया ने बहुत सुंदरगीत की प्रस्तुति दी एवं सभी शिक्षको के लिए स्व रचित कविता भी प्रस्तुत की। सेवा निवृत्त प्रधान पाठक नंदू राम यदु ने कहा मानव जीवन शिक्षा के बिना अधूरा है। विद्या धन से बड़ा कोई धन नहीं है। माता सरस्वती और गुरु की कृपा हो तो बच्चों की नैया पार हो जाती है। शिक्षक अबोध बालक को गढ़ने का काम करते है।
शिक्षक का हमेशा सम्मान होना चाहिए
चोवा राम बंजारे ने कहा शिक्षक सभी बच्चो को समान रूप से शिक्षा देते है जो बच्चे अपने घर में मेहनत करते है वे आगे बढ़ते है। मोहन लाल साहू ने कहा कि मुझे भी इस विद्यालय में सेवा देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पहले बच्चो के द्वारा ही शिक्षक दिवस मनाया जाता था पर यह जानकार खुशी हुई कि पूरे ग्रामीणों के द्वारा सम्मान किया जा रहा है। यह बहुत अच्छी पहल है। एक दिन शिक्षक दिवस मनाने के बाद भूल न जावे । शिक्षक का हमेशा सम्मान होना चाहिए। सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का अपने जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाने का भी यही उद्देश्य है। इंजीनियर डाक्टर वकील इत्यादि सभी लोग मिलकर एक शिक्षक नहीं बना सकते पर एक शिक्षक सभी का निर्माण कर सकते है इसलिए शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता हैं।
सरपंच गोदावरी सहदेव बंजारे ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के विकास के लिए हम निरंतर प्रयास करेंगे। आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश डहरिया सचिव द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से गमछा और श्रीफल की व्यवस्था की गई थी। प्रशस्ति पत्र नरेश बया और प्रतिमा सेन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति द्वारा किया गया। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पितईबंद के बच्चों ने भी अपने गुरुजनों को श्रीफल और पेन भेट की।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सफल संचालन हेतु दोनों विद्यालय के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को संतोष कुमार साहू द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप सरपंच शेखर बंजारे, पंच टुकेश नगारची, जगदीश यादव, बसंती ध्रुव, अनुसुइया बया, रुचि यदु, रामहीन भारती, पूजा सेन, परस राम बया, रेवती देवांगन, राजेश बंजारे, दीनदयाल सोनवानी, मनोरमा देवांगन का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t