पत्नी की चाकू मारकर हत्या, हत्या के बाद पति ने खुद का काटा नस, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आपसी विवाद के बाद एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। घटना के बाद युवक खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि पति का इलाज अभी जारी है। प्रारंभिक जांच में अवैध संबंध को लेकर विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है।

चरित्र संदेह को लेकर हुआ विवाद

दरअसल, रविवार को दोपहर करीब 1.40 बजे की है। बलौदाबाजार भाठापारा निवासी जगदीश देवांगन (36) जांजगीर में शारदा मंगलम के पीछे किराए के मकान में रहता है। वह अपनी पत्नी गायत्री देवांगन (35) के चरित्र पर संदेह करता था। इस बात को लेकर उनके बीच आए दिन विवाद होता था। रविवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसमें  जगदीश ने अपनी पत्नी पर धारदार चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पड़ोसियों ने जब घर के भीतर से चीख-पुकार सुनी तो तुरंत जांजगीर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा अंदर से बंद था।

पति ने काट ली खुद की नस

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि पति-पत्नी दोनों खून से लथपथ बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े थे। पुलिस ने दोनों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाया। डॉक्टरों ने जब उनकी जांच की तो पत्नी की हालत बेहद गंभीर थी और इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, आरोपी पति जगदीश ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसी चाकू से अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसकी भी हालत गंभीर है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी पति जगदीश देवांगन की हालत गंभीर है। नस कटने से बहुत ज्यादा खून बह गया है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वस्थ होने के बाद पूछताछ की जाएगी। वहीं महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

चरित्र शंका में पत्नी और बेटी की हत्या, फांसी लगा रहा था आरोपी, छप्पर हटाकर घर में घुसी पुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button