नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कार के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, आज शाम करीब 7 बजे नवापारा के मैडम चौक के पास एक तेज रफ्तार रेनॉल्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार सुरेश कुमार डहरिया ने बताया कि वह लोहरसी का रहने वाला है, जो अपनी बहन को छोड़ने नवापारा आया था। शाम को वह अपने गांव लोहरसी लौट रहे थे, तभी मैडम चौक मोड़ के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बाद राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। युवकों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का आरम भी टूट गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कार को डिवाइडर से हटाया और उसे सड़क किनारे रख दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t