नक्सल विरोधी ऑपरेशन में मिली सफलता पर बधाई देने गरियाबंद पहुंचे पुलिस महानिदेशक, जवानों का बढ़ाया हौसला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता पर बधाई देने छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरूण देव गौतम गरियाबंद पहुंचे। उन्होंने अधिकारी/कर्मचारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस लाइन में बड़ा खाना का आयोजन किया गया था।
बता दे कि दिनांक 10.09.2025 से 12.09.2025 तक ई. 30 एसटीएफ, सीएएफ, एवं कोबरा 207 बटालियन के संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान 10 बडे कैडर के नक्सली लीडर को ढे़र करने में बड़ी सफलता गरियाबंद पुलिस को मिली है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े कैडर के नक्सली मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज (सीसी) भी ढेर हो गया। इसके ऊपर अलग अलग राज्यों को मिलाकर 1 करोड़ 80 लाख का इनाम घोषित था।
गरियाबंद पुलिस जवानों को मिली इस बड़ी सफलता के लिए बधाई देने (छ.ग) पुलिस विभाग के मुखिया अरूण देव गौतम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एवं विवेकानंद सिन्हा अति0 पुलिस महानिदेशक नक्सल विरोधी अभियान, अमरेश मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के साथ बीएसएफ,सीआरपीएफ, कोबरा 207 एसटीएफ के अधिकारीगण गरियाबंद पुलिस लाईन पहुंचे।
कार्यक्रम दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के द्वारा ई.30, एसटीएफ, सीएएफ एवं कोबरा 207 बटालियन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को नक्सल विरोधी ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता के लिए गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के साथ सभी नक्सल ऑपरेशन में सहभागीता देने वाले जवानो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस आवसर पर पुलिस लाईन में सभी अधिकारीयों / कर्मचारियों के लिए बड़ा खाना का आयोजन किया गया था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एवं अति0 पुलिस महानिदेक महोदय पुलिस जवानों के साथ भोजन कर उनकी हौसला अफजाई की।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c