गरियाबंद जनसंपर्क विभाग द्वारा आदि सेवा पर्व, सेवा पखवाड़ा के तहत लगाई गई प्रदर्शनी, राजिम विधायक एवं कलेक्टर ने किया अवलोकन

राजिम विधायक रोहित साहू एवं कलेक्टर बी एस उईके ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आदि सेवा पर्व एवं सेवा पखवाड़ा के तहत विकसित भारत मोदी जी की संकल्पना विषय पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियाँ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं देश हित में दिए उनके योगदानों को रचनात्मक तरीके से दर्शाया गया।

प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, कलेक्टर बी.एस उईके, जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधियों एवं आमनागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की सफलता को छायाचित्र के माध्यम से अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, सेना का सम्मान और सशक्तिकरण, वन रैंक वन पेंशन योजना, रक्षा निर्यात और सेना को आधुनिक हथियार व तकनीक मुहैया कराने की पहल का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में आतंकवाद एवं माओवादी हिंसा के खिलाफ मोदी सरकार ने दृढ़ नीति, उरी और पुलवामा हमले के बाद निर्णायक सैन्य कार्रवाई और ठोस न्यायिक सुधारों से आतंकवाद के खिलाफ मजबूत पहल को प्रदर्शित किया गया।

इस दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय के सहायक संचालक हेमनाथ सिदार, सहायक जनसंपर्क अधिकारी बी.के. रात्रे सहित विभागीय कर्मचारी सहित आमजन मौजूद रहे।

युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप और एमएसएमई क्षेत्र को मजबूती मिली है। प्रदर्शनी के माध्यम से गरीबों को मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और जनधन खातों जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लोगों का जीवन में आए बदलाव, छत्तीसगढ़ राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को मिल रही आर्थिक मदद के बारे में जानकारी दी गई।

इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणादायक जीवन यात्रा, बचपन, ईमानदारी और साहस की कहानियां भी विशेष रूप से शामिल की गई हैं, जिससे युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में नवचेतना और विकास की भावना को मजबूत करना है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन