भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत: गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। युवक पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था। तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद वह पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई है। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया और जमकर हंगामा किया है।
जानकारी के अनुसार चपोरा निवासी संतोष जायसवाल रविवार सुबह 8 बजे के आसपास अपनी बाइक से पेट्रोल डलवाने जा रहा था। इसी दौरान वह चपोरा मोड़ के पास पहुंचा था। उसी वक्त ये हादसा हो गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। बताया गया कि सामने की तरफ से एक रफ्तार ट्रक आ रहा था। उसने सीधे युवक को चपेट में ले लिया। युवक बाइक समेत उसके नीचे ही आ गया था। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। वहीं आस-पास के लोगों ने तुरंत ही इस बात की सूचना संतोष के घरवालों को दी थी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया गया है।
पुलिस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। परिजनों की मांग थी कि मुआवजा मिलना चाहिए। इसके अलावा आस-पास के लोगों की भीड़ जम हो गई थी। सभी ने मिलकर बिलासपुर-पेंड्रा रोड जाम कर दिया था। करीब 3 घंटे तक यहां जाम लग रहा। उधर पुलिस और प्रशासन की टीम ने जब काफी समझाया तब जाकर लोग शांत हुए हैं।