दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल पटेवा में मेडिटेशन व मोटिवेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, राजिम व पटेवा ब्रांच के शिक्षकों ने लिया ज्ञान लाभ

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षकों को तनाव व चिंता से मुक्त बनाने के उद्देश्य से हुआ आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र के स्थानीय दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल पटेवा में शिक्षकों को तनाव से चिंतामुक्त व प्रेरक बनने के उद्देश्य से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को एक दिवसीय मेडिटेशन व मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितेश भाई, नेशनल मोटीवेटर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान, दमोह मध्यप्रदेश थे। वहीं अन्य अतिथि के रूप में हेमा दीदी जी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान प्रमुख, राजिम व प्रकाश भाई, तिरुलता बहन जी अनुयायी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान प्रमुख, राजिम भी उपस्थित थी। 

उक्त मेडिटेशन व मोटिवेशन कार्यक्रम में शिक्षकों को चिंता व तनाव से कैसे मुक्त रहे, वे अपने बच्चों व समाज के बीच कैसे प्रेरणा के केंद्र बिंदु बने इन सभी विषयो पर अनेको ज्ञानवर्धक बाते बताई गई। उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेशनल मोटिवेटर नितेश भाई ने कहा कि हमारी संस्थान का उद्देश्य तन मन व चरित्र को सुंदर बनाकर अच्छा जीवन जीते हुए परमपिता परमात्मा को प्राप्त करना हैं। मेडिटेशन व मोटिवेशन हमारा रोज का उद्देश्य होना चाहिए।

उन्होंने जीवन में उद्देश्य, आदेश, स्वदेश व संदेश रूपी चार बातो पर बात करते हुए इसका पालन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि हमें मन को अपसेट नहीं करना चाहिए, हमेशा सकरात्मक सोच रखना चाहिए। सेवभाव का गुण हमारे विद्यमान होने चाहिए। हमें स्वस्थिति पर सोचना चाहिए, दुसरो को आगे बढ़ाने व पहले आप का भाव रखकर दुवाये कमाने के उद्देश्य से काम करना चाहिए।

आत्मा की सुंदरता पर करें काम

अन्य अतिथि ब्रह्माकुमारी संस्थान राजिम प्रमुख हेमा दीदी ने कहा कि मानव को चरित्रवान बनाना ही मिशन का सबसे बड़ा उदेश्य हैं।  उन्होंने सभी शिक्षकों को मेडिटेशन व अध्यात्म से जुड़ने की अपील की। अध्यात्म इंसान को अच्छाई की तरफ ले जाता हैं। उन्होंने बाह्य सुंदरता की जगह आत्मा की सुंदरता पर काम करने के लिए बल दिया, जो कि चिरायु व अमर होता हैं।

संस्था की ओर से स्वागत भाषण संस्था की प्राचार्या यास्मीन खान ने देते हुए विद्यालय की तमाम गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही आभार प्रदर्शन करते हुए संस्था की सेंटर हेड कविता शर्मा ने कहाकि यह मेडिटेशन व मोटिवेशन कार्यक्रम शिक्षकों व बच्चों के लिए लाभकारी साबित होगा। आज के समय आध्यात्मिक ज्ञान व मेडिटेशन हम सभी के लिए अत्यंत जरुरी हैं। 

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया। उक्त सफल कार्यक्रम के लिए श्री मानव रचना एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमेन प्रकाश दावड़ा व दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप की चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी ने भी बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के समन्वयक देवेंद्र साहू, हरजाब कौर, एडमिन विकास सिंह राजपूत, दिनेश कंसारी, यातायात प्रमुख दिलीप यादव सहित पटेवा व राजिम ब्रांच के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सरहानीय योगदान रहा। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में हुआ विश्व साक्षरता दिवस पर जन जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button