पितईबंद में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संपन्न, शिक्षको एवं छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर दिया संदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा कैलेंडर के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में 16 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक क्रियान्वयन किया जाना है।जिसके साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 2025 स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान मनाया जाना है।
इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पितईबंद के संयुक्त तत्वावधान मे शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर जन समुदाय को स्वच्छता हेतु संदेश दिया।बच्चो ने श्लोगन के माध्यम से ‘ गली गांव तक जाएंगे स्वच्छता को अपनाएंगे ‘बंद करो भई बंद करो गंदगी करना बंद करो ‘ के नारे लगाए।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा स्वच्छता हम सब के लिए बहुत आवश्यक है। अपने विद्यालय सहित गली गांव घर एवं आसपास की सफाई जरूरी है।जिसमें हम बीमारी से दूर रह सकते है। आज जागरूकता रैली के माध्यम से संदेश दिया गया।
पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे
प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक आशा ध्रुव ने बताया कि भारत सरकार ने स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2025 अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2025, स्वच्छ भारत मिशन (2014) की गति को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता और स्वास्थ्य-स्वच्छता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।
वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार साहू ने कहा कि इस अभियान के प्रमुख उद्देश्य खुले में शौच को खत्म करना, हर घर में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना, ठोस और तरल अपशिष्ट का प्रबंधन करना, पेयजल की पर्याप्त और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार लाना, जलजनित रोगों के खतरे को कम करना एवं स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी प्रथाओं को बढ़ावा देना है।
विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी शाला परिसर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाता है एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका चंद्रप्रभा सोनवानी, योगेश्वरी साहू, सुनील कुमार कौशिक, विजय कुमार महोबिया, अराधना नाग, भारती साहू, सफाई कर्मचारी बालकिन सोनवानी, बालक दास एवं स्कूली बच्चों का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c