गरियाबंद में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 26 सितम्बर को, 686 पदों पर होगी भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते है आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 26 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

यह कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर, गरियाबंद में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होगा। इसमें सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस (अटल नगर, नवा रायपुर), प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन (कुरूद, धमतरी) तथा एयरटेल पेमेंट बैंक (नवभारत उद्योग भवन, रायपुर) जैसे निजी प्रतिष्ठान शामिल होंगे। इसमेंकुल 686 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, श्रमिक, बैंक मित्र, ब्यूटी, वेल्डर, प्लम्बिंग, हाउसकीपिंग, रसोईया, कार्यालय सहायक एवं ड्रथवाल फाल्ससिलिंग जैसे पद सम्मिलित हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में न्यूनतम योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पास आवेदकों के लिए अवसर उपलब्ध रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (मूल एवं छायाप्रति सहित) लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष 07706-241269 एवं मोबाइल नंबर 9329559607 पर संपर्क किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

रोजगार पंजीयन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य, इस वेबसाइट और एप्प से कर सकते है लिंक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन