बंद कमरे में मिली बुर्जुग की सड़ी-गली लाश, दुर्गंध आने पर पहुंची पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने का मामला सामने आया है। घर के अंदर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो बुजुर्ग का शव अंदर पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, अर्जुनी पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक घर से तेज दुर्गंध आ रही है, जबकि उस घर का दरवाजा करीब एक सप्ताह से बंद है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दरवाजा खोला तो एक बुजुर्ग व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला। मृतक की पहचान भीष्म ध्रुव (50) के रूप में हुई है, जो घर में ही रहता था और नशे का आदी था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राथमिक जांच नशे की हालत में उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि मृतक का भाई कुकरेल में रहता है। पुलिस ने परिवार को सूचित किया। इसके बाद, पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
जंगल में सड़ी-गली लाश, इस बात की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस