गुरुचरण सिंह होरा ने “रंगीलो रास 2025” गरबा का किया भव्य शुभारंभ, भक्ति और उमंग से गुंजा स्टेडियम
आयोजकों और कार्यक्रम की सराहना की

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवरात्र के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ और संपूर्ण भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय रंगीलो रास 2025 (SEASON 2) गरबा का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन व छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने किया।
मुख्य अतिथि ने गरबा स्थल पर आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल युवाओं को हमारी संपूर्ण भारत की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी बढ़ाते हैं।
श्री होरा ने आयोजक तुषार चोपड़ा की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास भारतीय संस्कृति को जीवित रखने और पारंपरिक कला को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय है। उन्होंने भव्य मंच सजावट, रंग-बिरंगे परिधान और गरबा की प्रस्तुतियों की खुले दिल से प्रशंसा की और बताया कि ऐसे आयोजन समुदाय में उत्साह और सांस्कृतिक समृद्धि का संचार करते हैं। गुरुचरण सिंह होरा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास से यह कार्यक्रम यादगार बन गया है।
भक्ति और उमंग से गुंजा स्टेडियम
इस मौके पर छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, रायपुर सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू, नवभारत के संपादक उमा व्यास, आयोजक तुषार चोपड़ा, समाजसेवी महेंद्र सिंघानिया, अजय गवली, गोलू गवली, अनमोल तिवारी, आदित्य पाटिल, प्रियांशी श्रीवास्तव, राजेंद्र शर्मा सहित हजारों भक्तगण पारंपरिक वेशभूषा में गरबा का आनंद लेते नजर आए। उत्सव की रंगीन झलक और भक्तों की झूमती प्रस्तुतियों ने रंगीलो रास 2025 को और भी जीवंत और यादगार बना दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
शक्ति की आराधना के 65 वर्ष : गुजराती समाज का नवापारा में भव्य नवरात्र गरबा महोत्सव का आयोजन