राजिम में खराब सड़क और जल भराव से नगरवासी परेशान, सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावानी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के धर्म नगरी राजिम में खराब सड़क स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए मुसीबत का बन गई हैं। पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से तहसील कार्यालय तक की सड़क की जर्जर हालत ने न केवल आवागमन को मुश्किल कर दिया है, बल्कि राजिम की छवि को भी धूमिल कर रही है।

निवासियों ने बताया कि राजिम को ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बारिश के दौरान 2 से 3 फीट तक जलभराव हो जाता है, जिससे पैदल चलना तो दूर, वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। सूखे दिनों में धूल और कंकड़ की समस्या राहगीरों और स्थानीय व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। इस सड़क पर बड़े नेता और अधिकारियों का नियमित आना-जाना होता है, फिर भी इसकी मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया।

उग्र आंदोलन की चेतावनी 

बारिश में शिवाजी चौक बन जाता है तालाब

इस मामले को लेकर राजिम के पार्षद तुषार कदम ने नगर के युवाओं के साथ पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी मनीष साहू को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर नगर के युवा मोंटू दुबे, हर्ष चंद्राकर, तेज कंडरा, अजय सोनकर, विकास मिश्रा और छोटू सोनी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सड़क की मरम्मत करानी चाहिए, ताकि राजिम की गरिमा बनी रहे और लोगों को राहत मिल सके।

इस मामले में एसडीओ मनीष साहू ने वर्षा रुकते ही कार्य प्रारंभ करने की बात नगरवासियों से की। साथ ही शिवाजी चौक में हो रहे जल भराव से निपटने नगर पंचायत के अधिकारियों से समन्वय कर समस्या का समाधान करने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

बारिश का कहरः राजिम का चौक तालाब में तब्दील, घटारानी-जतमई पूरे शबाब पर, क्षेत्र के कई घरों में घुसा पानी, नदी-नाले उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा VIDEO

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button