पत्नी ने पति को जलाकर मार डाला, पति-पत्नी के बीच बार-बार होता था विवाद, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक महिला ने अपने पति को जलाकर मार दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना डेढ़ महीने पहले की है। पति से विवाद के चलते महिला ने वारदात को अंजाम दिया था। मामला सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली इलाके के मानी चौक निवासी सुपारी लाल 6 अगस्त को आग से बुरी तरह से झुलस गया थ। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी मूर्ति बाई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
दोनों पति-पत्नी कई बार अलग भी रहा करते थे। मृतक की मौत के कुछ दिन पहले ही दोनों पति पत्नी साथ में रहना शुरू किए थे। पुलिस ने मूर्ति बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें महिला ने बताया कि 6 अगस्त को उसके सास-ससुर जब काम पर चले गए तभी उसने पति को आग लगा दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में थाने के सामने महिला ने लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस