रायपुर पुलिस का नया साल में बड़ा तोहफा: हो रही भूरी-भूरी प्रशंसा
SSP ने बांटे 50 लाख के मोबाइल फोन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर :- रायपुर की पुलिस ने आम लोगों को नए साल स्पेशल तोहफा दिया। दरअसल यह तोहफा उन लोगों के गुम या चोरी हो चुके मोबाइल फोन ही थे। बहुत से लोग अपने मोबाइल फोन के दोबारा मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस के एक्शन के बाद यह मुमकिन हुआ। 223 लोगों को उनके गुम हो चुके मोबाइल फोन दोबारा मिल गए।
रविवार को सिविल लाइंस पुलिस कंट्रोल रूम बुलाकर लोगों को उनके फोन लौटाए गए। खुद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने लोगों को मोबाइल फोन दिए। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 50 लाख है। सबसे ज्यादा मोबाइल फोन गुढ़ियारी खमतराई इलाकों से चोरी या गुम हुए थे । कुछ स्थानीय बदमाशों के गैंग ने लूट लिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया इन मामलों में बहुत आरोपियों को भी जेल भेजा गया है।
पुलिस का दावा एक करोड़ के फोन लौटा चुके हैं
पुलिस ने फोन लौटाने की कार्रवाई को लेकर एक बड़ा दावा भी किया है कि साल 2022 में इससे पहले भी अलग-अलग मामलों में चोरी हुए और गुम हुए फोन को पुलिस लौटा चुकी है करीब 610 लोगों को फोन बांटे गए थे जिनकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख के आसपास है।