शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं हेडमास्टर, नाराज बच्चों और परिजनों ने स्कूल के गेट में जड़ा ताला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के एक सरकारी स्कूल के शराबी प्रधान पाठक के विरोध में छात्रों और ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। छात्रों और छात्राओं का कहना है कि प्रधान पाठक अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और दुर्व्यवहार करते हैं। उनका आरोप है कि प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
यह घटना गरियाबंद ब्लॉक से 10 किलोमीटर दूर कोड़ोहरदी गांव का है। दरअसल, मंगलवार को स्कूली बच्चों और उनके परिजनों ने हेडमास्टर टंकेश्वर सोम के विरोध में स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया। बताया गया है कि आमामोरा से कोड़ोहरदी स्कूल में हेडमास्टर के पद पर स्थानांतरित हुए शिक्षक अक्सर बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं। वह कभी-कभी नशे में धुत होकर आते हैं और दुर्व्यवहार भी करते हैं।
स्कूल प्रबंधन समिति ने की शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत दसपुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित ग्रामीणों एवं पालकों ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र भेजा था। शिकायत में बताया गया कि शिक्षक के शराब सेवन के कारण स्कूल में तालाबंदी की नौबत तक आ गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, गरियाबंद ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे 10 दिनों के भीतर विद्यालय की वास्तविक स्थिति की जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
नोटिस के बाद भी नहीं सुधरी हरकतें
जारी आदेश में कहा गया है कि तथ्यात्मक स्थिति की पुष्टि कर पूर्ण जांच प्रतिवेदन शीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए, ताकि आगे की विभागीय कार्रवाई की जा सके। बताया जा रहा है कि संकुल समन्वयक द्वारा की गई जांच में वह अनुपस्थित पाए गए थे। जिसके बाद शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इन्हीं कारणों से नाराज स्कूली बच्चे और उनके परिजनों ने आज स्कूल के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि अधिकारी आकर उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c











