राज्योत्सव 2025: नवा रायपुर में होगा रोमांचक एयर-शो, सूर्यकिरण टीम दिखाएगी हैरतअंगेज करतब
कलेक्टर ने शो की तैयारियों को लेकर स्थल का किया निरीक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अवसर पर नवा रायपुर में रोमांचक एयर-शो का आयोजन किया जाएगा। आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध लेक क्षेत्र में 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक डिस्प्ले टीम द्वारा प्रस्तावित भव्य एयरशो का आयोजन किया जाएगा। इससे एक दिन पहले 4 नवंबर को टीम द्वारा रिहर्सल किया जाएगा। यह आयोजन प्रदेशवासियों के लिए रोमांच और गर्व से भर देने वाला अनुभव होगा।
इस अवसर पर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन (आईएएस), जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एडीएम उमाशंकर बंदे तथा एएसपी विवेक शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव प्रतिवर्ष 1 नवंबर को मनाया जाता है। इस वर्ष 25 वर्ष पूरे होने पर रजत वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष में आयोजित राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन, छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे तथा राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t