धमतरी जिले के दो वनग्राम बनेंगे राजस्व गांव, सर्वे पूरा, 15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक दावा-आपत्तियां आंमत्रित

राजस्व अभिलेख तैयार, प्रारंभिक प्रकाशन भी हुआ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी जिले के दो वनग्रामों को राजस्व गांवों का दर्जा देने की प्रक्रिया लगभग पूर्णता पर है। जिले की राजस्व निरीक्षक मंडल गट्टासिल्ली, तहसील नगरी में वन से घोषित राजस्व ग्राम है। कार्य एजेंसी आईआईटी रूढ़की द्वारा अंतिम प्रकाशन के लिए ग्राम जबर्रा 01 नक्शा शीट और राजस्व निरीक्षक मंडल सिहावा, तहसील बेलरगांव के ग्राम कोगेरा के 02 नक्शा शीट उपलब्ध कराया गया है।

इन गांवों के तैयार राजस्व अभिलेखों का प्रारंभिक प्रकाशन जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा किया जा चुका है। सभी अभिलेख संबंधित ग्राम पंचायतों में आमजनों-ग्रामवासियों के अवलोकन के लिए कार्यालयीन दिवसों में उपलब्ध है। कलेक्टर कार्यालय द्वारा इन अभिलेखों से संबंधित आमजनों से दावा-आपत्तियां आमंत्रित की जा रही है।

हल्का पटवारी द्वारा तैयार किये गये नक्शा शीटों एवं खसरों पर जिस किसी भी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो, तो प्रकाशन तिथि से 15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा-आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते है। नियत समयावधि के बाद मिले दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।  

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

कुरूद को नगरपालिका का दर्जा, करेली बड़ी में कॉलेज, ग्राम से नगर पंचायत बनाने सहित कई घोषणाएं, जानिए मुख्यमंत्री की पूरी घोषणाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button