गरियाबंद में कुएं में तैरता मिला 100 साल की वृद्ध महिला का शव, इस बात की आशंका, जांच शुरू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में एक कुएं में 100 वर्षीय महिला का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत भाटीगढ़ के आश्रित ग्राम पैरीपारा में कमार समुदाय के आठ परिवार रहते हैं, जहां 100 वर्षीय भक्तिन बाई नामक एक महिला अपने आंगन में बने कुएं में डूब गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध कमार महिला रोजाना आठ किलोमीटर का सफर तय करके दातुन, पान और वनोपज बेचकर जीविकोपार्जन करती थी। मंगलवार की सुबह कुएं में बाल्टी उठाते समय वह कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गई।
घटना के दौरान पास में ही मौजूद उसके परिवार के सदस्य सुबह नींद से नहीं जागे थे, इसलिए उन्हें इसकी जानकारी नहीं हो पाई। घटना का पता तब चला जब उसका शव कुएं में पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कुएं से निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंगः कुएं में मिला ग्रामीण का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस