“अपराजिता” केंद्र में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, जागरूकता के साथ दिखा उत्साह और उमंग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग, जिला रायपुर द्वारा संचालित एकीकृत महिला सहायता केंद्र ‘अपराजिता’ में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों के जीवन में सकारात्मकता और आत्मविश्वास लाना था।
कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें 80 से अधिक हितग्राहियों ने भाग लिया। संस्था में हितग्राहियों को नि:शुल्क आवास, भोजन, वस्त्र एवं उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हितग्राहियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
चम्मच दौड़ में सुगंधनी ने पहला, विजयलक्ष्मी ने दूसरा, और सावित्री ध्रुव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बिस्किट दौड़ में सुमित्रा, अन्नु और सावित्री ध्रुव क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। स्टाफ हेतु व्यंजन प्रतियोगिता में सपना मंडल (प्रथम), बिंदु वर्मा (द्वितीय), निरूपा मंडल व यशोदा निषाद (संयुक्त द्वितीय), और रिंकु साहा (तृतीय) विजेता रहीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखा उत्साह
हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य, गीत और नाटक की सुंदर झलक देखने को मिली। समूह नृत्य में पूजा, माधुरी, वेदी, सुनीता और सावित्री ने भाग लिया। नाटक में पद्मा, कमला, सागर और पूजा की भूमिका सराहनीय रही। संगीत में विजयलक्ष्मी, पूजा, दीपा, ईश्वरी और रेश्मी ने प्रस्तुति दी। स्टाफ नृत्य में वंदना, धनेश्वरी, त्रिवेणी और मनीषा वर्मा ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों में उत्साह और आत्मबल का संचार हुआ। इस कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब राजेश्वरी वर्मा, जो पिछले एक वर्ष से ‘अपराजिता’ में रह रही थीं, अब अपने पति केदारनाथ वर्मा और बच्चों के साथ अपने गांव जरौदा (धरसीवा) वापस लौटने के लिए तैयार थीं। उनके चेहरे पर परिवार से मिलने की उत्सुकता और संतोष साफ झलक रहा था। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि प्रकृति के साथ समय बिताना, अच्छी नींद लेना, और मोबाइल का कम उपयोग करना मानसिक शांति के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की संचालक रोक्तिमा यादव, जिला रायपुर के संयुक्त संचालक अरविंद गेडाम, डॉ. अनिल नायक, संस्था की प्र. अधीक्षक शिखा वर्मा, एवं स्टाफ सदस्य ममता यादव, श्रद्धा, निरूपा, गायत्री आदि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई, 10 एकड़ भूमि कब्जा मुक्त