नवापारा ब्रेकिंग: GST विभाग ने मारा छापा, बंद राइस मिल में पान मसाला बनाने की मशीनें जप्त, संचालक से पूछताछ कर रही टीम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने नवापारा के लगे ग्राम कुर्रा में बंद पड़े राइस मिल में छापा मारा है। इस राइस मिल में छापे के दौरान पान मसाला (गुटखा) निर्माण की मशीनें जप्त की गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुर्रा में सोनेसिली मार्ग पर बंद पड़े महक राइस मिल / जय कुलेश्वर नाथ राइस मिल में छत्तीसगढ़ GST विभाग की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि विभाग को इस बंद पड़े राइस मिल में अवैध पान मसाला गुटका बनाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम ने छापे मार कार्यवाही की है। कल शुक्रवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर जगह को सील किया था। जिसके बाद आज सुबह से टीम की कार्यवाही जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौके से टीम ने पान मसाला बनाने की लगभग 9 मशीनें और भारी मात्रा में पैकिंग पाउच सामग्री जप्त की है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पान मसाला किस ब्रांड के नाम से बनाया जा रहा था। मशीनों को ले जाने क्रेन भी मंगाया गया था लेकिन व्यवस्था नहीं बनने के चलते वापस भेज दिया गया।
गोदाम संचालक से पूछताछ जारी
टीम गोदाम में मौजूद दस्तावेजों और स्टॉक की गहनता से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यहां बिना किसी वैध लाइसेंस और टैक्स भुगतान के गुटखा का निर्माण किया जा रहा था। टीम द्वारा गोदाम संचालक विक्की साधवानी से पूछताछ जारी है। फिलहाल सामानों की पैकिंग कर जप्ती की कार्यवाही की जा रही है, GST की टीम मौके पर मौजूद है……
बता दे कि कुछ दिनों पहले राज्य कर (जीएसटी) विभाग ने गुटखा कारोबार में बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुए सितार ब्रांड के गुटखा निर्माता गुरूमुख जुमनानी को गिरफ्तार किया है। विभागीय जांच में सामने आया कि जुमनानी पिछले चार वर्षों से बिना जीएसटी पंजीयन के गुटखा निर्माण कर करोड़ों रुपये का कर अपवंचन ( घोटाला) कर रहा था। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…)
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t