नवापारा गायत्री परिवार में नई टीम ने संभाली जिम्मेदारी, पूर्व ट्रस्टीयों को दी गई भावपूर्ण विदाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गायत्री परिवार ट्रस्ट नवापारा द्वारा अपने कार्यो को निष्ठा पूर्वक समय देकर गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने वाले गुरुजनों एवं देवालय प्रबंधन में सतत कार्य करने वाले मातृ- शक्तियों का 18 सूत्री युग निर्माण सत्संकल्प पाठ के साथ पूर्व ट्रस्टीयों का विदाई सम्मान एवं वर्तमान ट्रस्टीयों का प्रभार पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ गायत्री के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं देव पूजन कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुदर्शन लाल वर्मा ने बताया की पं. श्रीराम शर्मा आचार्य परम पूज्य गुरुदेव एक ऐसा प्रकाश स्तंभ है जो हर दृष्टिकोण से अपने शिष्यों का उज्जवल भविष्य ही चाहेगा। गुरु कभी अपने शिष्य का अहित नहीं सोचते। वह हमेशा अपने शिष्य की उज्जवल भविष्य के लिए चिंतित रहता है।

वर्तमान मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने नवगठित ट्रस्ट मंडल के दायित्व प्रभार एवं पदभार ग्रहण समारोह में स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने एक बात स्पष्ट शब्दों में लिखी है कि गायत्री परिवार को सिर्फ देवालयों तक सीमित न रखे, वरन देवालयों के साथ-साथ समाज सुधार की भी अत्यंत आवश्यकता है। आज अखिल विश्व गायत्री परिवार के सिद्धांतो और नीति से प्रभावित होकर सरकार ने भी समाज सुधार के लिए युवा जागरण, नारी जागरण, धार्मिक कुरुति उन्मूलन, बाल शिक्षा, नारी शिक्षा, पर्यावरणसंरक्षण, नशा मुक्ति अभियान जैसे अनेक कार्यों का बीड़ा गायत्री परिवार के सुपुर्द किया, जो समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहा है।

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

नवगठित ट्रस्ट मंडल एवं पूर्व ट्रस्टीयों को शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र, मंत्र चादर के सादर विदाई एवं नए ट्रस्टीयों का स्वागत किया गया, साथ में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का भी तिलक लगाकर सम्मान किया गया। संरक्षक श्री सोन ने उनकी जिम्मेदारी और कृतव्यों को निभाने के लिए विस्तार पूर्वक बताया। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

गायत्री शक्ति पीठ नवापारा में ट्रस्ट का हुआ पुनर्गठन, पवन यदु बने मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, इन युवा चेहरों को भी किया गया शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button