हाथियों के हमले से बचने बच्चे को गोद में लेकर भागा पिता, जंगल से सड़क पर अचानक पहुंचा हाथी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। रविवार को सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार का अचानक एक हाथी से सामना हो गया। बाइक पर एक बच्चा भी सवार था। हाथी को देखकर पिता बाइक छोड़कर बच्चे को गोद में लेकर अपनी और बच्चे की जान बचाने के लिए भागा। वहीं दूसरी ओर हाथियों का एक दल किसानों की फसलों को तबाह कर रहा है, जिससे किसान चिंतित हैं और फसल को नुकसान से बचाने के लिए रात भर जागने को मजबूर हैं।
49 हाथी का दल कर रहा विचरण
दरअसल, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगलों में 49 हाथी अलग-अलग समूहों में विचरण कर रहे हैं, जिनमें कापू रेंज में 17, बाकारुमा रेंज में 17, छाल में 8, धरमजयगढ़ में 5 और बोरो व लालुंगा रेंज में एक-एक हाथी शामिल हैं। हाथियों के इस समूह में 21 नर, 17 मादा और 13 शावक शामिल हैं।
फसलों को पहुंचा रहा नुकसान
कापू रेंज में विचरण कर रहे 17 हाथियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया, जिससे अनेक किसानों की धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। इसी तरह छाल रेंज के सिंघीझाप और बाकारूमा क्षेत्र के साजापाली में भी कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुटे हैं।
बाइक सवार का हाथी से हुआ सामना
जंगल और आबादी वाले इलाकों में हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है। जनहानि रोकने के लिए हाथी मित्र दल और वन विभाग के अधिकारी गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दे रहे हैं। रविवार को तमनार रेंज-समरूमा मार्ग पर एक बाइक सवार का सामना हाथी से हुआ। बताया जा रहा है कि जंगल में सड़क किनारे हाथी को देखकर दोनों तरफ के वाहन रुक गए थे।
बच्चे को गोद में लेकर भागकर बचाई जान
इस बीच, धरमजयगढ़ से रायगढ़ जा रहे एक बाइक सवार ने हाथी को नहीं देखा और आगे बढ़ गया। बाइक पर पिता-पुत्र सवार था। इसी दौरान हाथी सड़क पर आ गया और बाइक सवार से सामना गया। हाथी को देखकर बाइक सवार हड़बड़ा गया। उसने अपनी बाइक और मोबाइल फोन छोड़ दिया और एक हाथ में मासूम बच्चे को लेकर किसी तरह भागकर अपनी और अपने बच्चे की जान बचाई। गनीमत रही कि हाथी शांत रहा और आसानी से सड़क पार कर गया। अगर हाथी उनका पीछा करके उन पर हमला करता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम