हाइवा अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा, चालक की मौत, हेल्पर घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक हाइवा अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक बस से बचने की कोशिश में यह हादसा हुआ है। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है। हादसा जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 2 बजे कुनकुरी क्षेत्र में श्रीनदी के पास एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर पुल से 40 फीट नीचे गिर गया। चालक और हेल्पर केबिन में फंस गए। हाइवा में लोहा भरा हुआ था और वह अंबिकापुर से रायगढ़ जा रहा था। हाइवा चालक ने सामने से आ रही एक बस से बचने की कोशिश में स्टीयरिंग व्हील घुमा दिया। तेज रफ्तार होने के कारण हाइवा पुल की रेलिंग तोड़कर श्रीनदी में जा गिरा।
हादसे में बिहार के हरिहरगंज निवासी हाइवा चालक मुकेश राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेल्पर रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और लोगों ने हाइवा के केबिन में फंसे ड्राइवर और हेल्पर को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की। गैस कटर से केबिन काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कार के उड़े परखच्चे