गरियाबंद ब्रेकिंग : खेत में मिली महिला की लाश, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में एक महिला की लाश खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद के अम्बेडकर चौक के पास एक खेत में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई है। मृत महिला की पहचान गीता यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई। वह गरियाबंद में कन्या स्कूल के पास रहती है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। गरियाबंद पुलिस ने बताया कि मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहार पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है।