जलकुंभी में लिपटा मिला युवक का शव, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तालाब की सफाई के दौरान नगर पालिका की टीम को एक युवक का शव मिला। 14 अक्टूबर की सुबह नगर पालिका प्रशासन जेसीबी मशीन से जलकुंभी हटा रहा था, तभी पानी की सतह पर एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। इस घटना से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सफाई कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना कोंडागांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कोंडागांव स्थित तालाब जलकुंभी से लबालब भरा हुआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार, तालाब में जलकुंभियां इतनी घनी फैली हुई हैं कि यह किसी मैदान जैसा दिखता है। सोमवार सुबह नियमित सफाई के दौरान नगर पालिका की टीम तालाब की सफाई करने पहुंची हुई थी। इसी दौरान सफाई कर्मचारियों ने पानी में एक शव तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान कोंडागांव निवासी कमल सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा होगा और वह उसमें उतर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंदिरा मार्केट में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस