अभनपुर ब्रेकिंग: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को चाकू से हमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। खून से लथपथ युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र में का है।

जानकारी के अनुसार, अभनपुर क्षेत्र के नायकबांधा गांव निवासी आकाश मरकाम का बिरेझर चौकी अंतर्गत हथबंद गांव निवासी चंद्रशेखर साहू पिता शत्रुघ्न साहू (22) से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आकाश मरकाम ने चंद्रशेखर साहू पर धारदार हथियार (चाकू) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ चंद्रशेखर बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।

उसे घायल अवस्था में अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर साहू के बाईं जांघ, कलाई और छाती में चोटें आई हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

कलयुगी बेटे ने पिता की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये बात आई सामने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button