“हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी का संदेश, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान एवं वैभव श्री ने भी अपना इंस्टाल लगा कर हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा एवं पूर्व विधायक रंजना साहू उपस्थित रहीं। इसके साथ ही अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थान सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, स्थानीय स्वदेशी उत्पादों को बाजार से जोड़ना और “स्वदेशी अपनाओ – राष्ट्र बनाओ” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

अतिथियों का स्वागत महिलाओं द्वारा निर्मित गुजिया, चकोली, अर्शी की चटनी, पापड़ी, मसाला पूरी, नारियल लड्डू, मुर्रा मिक्सचर, तथा गोबर से बने धूप, दिए, चरण पादुका, अदौरी बड़ी, चांवल कचरी, पापड़ जैसे स्वदेशी उत्पादों से किया गया।

पारंपरिक व्यंजनों की हुई प्रशंसा

मंत्री टंकराम वर्मा और महापौर रामू रोहरा ने महिलाओं के इन पारंपरिक व्यंजनों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। दोनों अतिथियों को विशेष रूप से अलसी की चटनी और गुजिया बेहद पसंद आई। महापौर श्री रोहरा ने मुस्कुराते हुए कहा – “ऐसे पारंपरिक स्वाद आज भी दिल को छू जाते हैं”। 

अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल ग्रामीण और घरेलू उद्योगों को मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि महिलाओं के स्वावलंबन और आत्मविश्वास को भी नई दिशा देते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहनी साहू, शमीना अंजुम, भारती साहू, मुनीजा हुसैनी, उमा पटेल, कनक शाह, मंजू टेमरे, पूजा यादव, भारती सोनी, ममता मिश्रा, डॉ. पोषण सिन्हा, डॉ. संदीप मेश्राम और पूनार्द ठाकुर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर वैभव श्री के प्रांत प्रभारी एवं स्वालंबन मार्गदर्शक डॉ. पोषण सिन्हा को उत्कृष्ट स्वावलंबन कार्यों के लिए प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

जय छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button