राजिम के हितेश यादव अग्निवीर सैनिक प्रशिक्षण पूरा कर लौटे, भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत, नगरवासियों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– देश की सेवा के संकल्प के साथ भारतीय सेना में शामिल हुए नगर के होनहार युवक हितेश यादव (कान्हा) पिता अशोक यादव का शुक्रवार को नगर में भव्य स्वागत किया गया। हितेश यादव के बेंगलुरु में अग्निवीर सैनिक प्रशिक्षण पूरा कर वापस घर लौटने पर नगरवासियों ने उन्हें आतिशबाजी, बैंड-बाजे और फूल वर्षा के साथ भव्य रैली के माध्यम से सम्मानित किया।
यह विशाल रैली शाम 6 बजे बस स्टैंड से प्रारंभ होकर राजीवलोचन मंदिर (वार्ड क्रमांक 4) तक निकाली गई। पूरे नगर में देशभक्ति के नारे गूंज उठे। रैली में नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, पार्षद गण, युवा साथी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। रैली के आयोजन में युवाओं अजय यादव, पोषण यादव, रवि निर्मलकर, प्रीतम यादव, संजू निर्मलकर, आकाश यादव, प्रकाश यादव, रूपेश यादव, प्रशांत यादव, राजा साहू, आयुष निर्मलकर, संदीप यादव, नवीन यादव, राहुल यादव, प्रदीप निर्मलकर, कुणाल निर्मलकर, सोनू यादव, बंटी, हरीश एवं विवेक सहित अन्य युवाओं का विशेष सहयोग रहा।
नगरवासियों ने कहा कि हितेश यादव जैसे युवाओं पर पूरे नगर को गर्व है, जिन्होंने देश सेवा का मार्ग चुना है। रैली का समापन देशभक्ति गीतों और आतिशबाजी के बीच हर्षोल्लास के माहौल में हुआ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद जिले की फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर : मुख्यमंत्री ने दी बधाई