त्यौहार की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी घायल, शोक कार्यक्रम से लौट रहे थे घर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घटना के बाद परिवार गमगीन है। दिवाली की खुशियां शुरू होने से पहले ही परिवार में मातम छा गया है। घटना बालोद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अंडी (डौंडीलोहारा) निवासी डेविड पटेल (30 वर्ष) अपनी नानी सास के निधन पर आयोजित शोक कार्यक्रम में शामिल होने मुजगहन गए थे। समारोह के बाद, वह अपने दोस्त पावस पटेल के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगने के कारण डेविड की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक डेविड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया गया है कि डेविड की शादी को डेढ़ साल हुई थी। उसका चार महीने का एक बेटा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर