दत्तक केंद्र में मासूम बच्चों से मारपीट : प्रबंधक गिरफ्तार, बर्बरता का वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में दत्तक केंद्र में मासूम बच्चों को मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले का वीडिया भी वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने आरोपी प्रोग्राम मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा महिला के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाया गया। वहीं इस मामले में पूर्व में मिले शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर तत्कालीन महिला एवं बाल विकास अधिकारी चन्द्र शेखर मिश्रा को महिला एवं बाल विकास विभाग संचालक सस्पेंड कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी का साथ देने तथा साक्ष्य छुपाने के लिए बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारी से 24 घंटे के अंदत जवाब मांगा है।
दत्तक केंद्र में बच्चों के साथ बेरहमी, सुरक्षा पर उठे सवाल
बता दें कि कांकेर जिले के शिवनगर दत्तक ग्रहण केंद्र का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी मासूमों को बेरहमी से पीटती नजर आ रही हैं। मासूम बच्चियों की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रोग्राम मैनेजर बच्चे को जमीन पर पटकते नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद दत्तक केंद्र में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
बर्बरता़ को रोकने किसी की हिम्मत नहीं
पिटाई के दौरान मासूम बच्ची चिल्लाते हुए रोने लगती है। लेकिन महिला को उस पर दया नहीं आ रही है और वह उसे पीटती रहती है। वहां से दो नौकरानी भी गुजरती हैं, लेकिन उनमें इस बर्बरता़ को रोकने की हिम्मत नहीं होती, इसके बाद प्रोग्राम मैनेजर दूर खड़ी बच्ची को बुलाता है और उसके साथ भी मारपीट भी करता है। इसके बाद भी महिला का गुस्सा कम नहीं हुआ तो वह बच्चों को गालियां देती है।
प्रबंधक की पूर्व में भी हो चुकी है शिकायत
बताया जा रहा है कि दत्तक केंद्र की महिला प्रबंधक के विरूद्ध जो भी आवाज उठाता है उसे केंद्र से निकाल दिया जाता है। केंद्र में इसका विरोध करने वाले आठ कर्मचारियों को एक साल में बाहर कर दिया गया। जिसकी शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग तक पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई के अभाव में कार्यक्रम प्रबंधक के हौसले बुलंद हैं और वह बच्चों के साथ तोड़-फोड़ कर रही है. पूर्व में की गई शिकायत पर महिला बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा भी दत्तक ग्रहण केंद्र पहुंचे थे। लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।