दिवाली की रौनक में बढ़ी खरीदारी, बजाज गाड़ियों की खूब हुई बिक्री, खरीदी आज भी जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दीपों के त्योहार दीपावली के अवसर पर नवापारा नगर का बाजार इन दिनों रौनक से भरा हुआ है। हर तरफ खरीददारी का उत्साह नजर आ रहा है। कपड़ों, मिठाइयों और सजावट के सामान के साथ-साथ टू-व्हीलर बाजार भी ग्राहकों से गुलजार है। दो दिन लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त होने से आज 21 अक्टूबर को भी बाजार में रौनक बनी हुई है।

धनतेरस से दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार से लेकर मोहल्ले व घर-आंगन तक में हर तरफ रौनक ही रौनक देखने को मिला। दीपावली को लेकर पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ है। रंग-बिरंगी रौशनी व पटाखों की शोर के बीच दीप पर्व दीपावली सोमवार को परंपरागत रूप से मनाया गया। वहीं कुछ जगहों में आज भी लक्ष्मी पूजा की जा रही है।

जीएसटी घटने का असर बाजार में साफ दिख रहा है। बाजारों में ’’रौनक’’ पहले ही दिखने लगी थी। दुकानों को सजाया गया, नए संग्रह व ऑफर्स लाए गए। बाजार में महिला, पुरुष, युवक-युवतियों समेत बच्चों व बड़ों की खरीदारी से उमड़ी भीड़ को लेकर चहल-पहल देखते ही बन रही थी। लोग अपने घरों को सजाने के लिए सजावटी सामान, रंग-बिरंगी लाईट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत पूजा सामग्री आदि खरीद रहे थे। सजावटी सामानों की रेंज भी इस बार लोगों को खूब लुभा रही है। दिया, मोमबत्तियां, रंगोली के रंग, फूलों की मालाएं व हैंडमेड डेकोर आइटम्स की दुकानों पर भारी भीड़ दिख रही थी। पारंपरिक मिट्टी के दीये से लेकर डिजाइनर दीए समेत हर तरह का सामान बाजार में उपलब्ध है।

168 गाड़ियों की डिलीवरी

वहीं जीएसटी घटने का असर नगर स्थित बजाज शोरूम “ए. जी. आटो केयर” में भी दिखा। धनतेरस और दिवाली के मौके पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। कई लोगों ने इस शुभ पर्व पर नई गाड़ी की खरीद को शुभ मानते हुए वाहन बुक किया और अपने घर लेकर गए। शोरूम के संचालक ने बताया कि “इस बार दिवाली पर बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ग्राहकों को विशेष ऑफर, फेस्टिव डिस्काउंट और आसान फाइनेंस सुविधा दी गई है, जिससे बिक्री में करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”

उन्होंने बताया कि बजाज पल्सर 125 और प्लेटिना सीरीज़ की गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड रही। धनतेरस से लेकर आज तक 168 गाड़ियों की डिलीवरी दी गई। ग्राहकों ने कहा कि दिवाली पर नई गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए उन्होंने परिवार के लिए नया वाहन लेने का फैसला किया। शहर में दीपों की रोशनी के साथ नए वाहनों की चाबियां मिलने की खुशी लोगों के चेहरे पर झलक रही थी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

दिव्यांग बच्चों की मुस्कान बनी इंसानियत का त्योहार: सालासर सुंदरकांड समिति ने दिलाए नए कपड़े, बांटी मिठाइयां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button